UNNAO

विश्वविद्यालयी प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित


उन्नाव 12 फरवरी 2020 (सू०वि०) छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध डी0एस0एन0 कॉलेज उन्नाव के विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान डॉ0 सुनीता सिंह ने बीएससी प्रथम वर्ष तथा तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि उनकी विश्वविद्यालयी प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष के पहले बैच के समस्त छात्र/छात्राएं जिनका रोल नंबर 1117555 से 1117678 तक दिनांक 15 फरवरी 2020 को प्रातः 9ः00 बजे से 1ः00 बजे तक प्रयोगात्मक परीक्षा होगी तथा बीएससी तृतीय वर्ष जूलॉजी की प्रयोगात्मक परीक्षा 19 फरवरी 2020 को प्रातः 9ः00 बजे से प्राणी विज्ञान विभाग में संपन्न होगी।  प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्बन्ध में संबंधित छात्र-छात्राओं को निर्देश दिए हैं कि बीएससी प्रथम वर्ष के आंतरिक परीक्षक डा0 अमित कुमार अवस्थी (प्राणी विज्ञान) से सम्पर्क कर अपने परिचय पत्र, बाउचर, फाइल, चार्ट आदि के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हों।