गोल्डी मसाले ने बांटे लाखों के पुरस्कार एवं लकी ड्रा संपन्न
कानपुर, प्रदेश देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद मसाले के सरताज के नाम से विख्यात गोल्डी उद्योग समूह का वितरण महा समागम एवं लकी ड्रा कार्यक्रम छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय की अजोरिया में संपन्न हुआ! कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया अपने संबोधन में महाना ने गोल्डी की क्वालिटी एवं नीतियों की सराहना करते हुए प्रतिष्ठान को आगे बढऩे की कामना की! दी थी कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में महिलाओं के किचन हेतु गोल्डी ग्रुप द्वारा नृत्य नए उत्पादन प्रस्तुत करने की पहल की सराहना की कंपनी के संस्थापक निर्देशक सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के पधारे सभी जिओ को स्वागत करते हुए अपने असल में कहा कि गोल्डी की प्रगति में हमारे वितरकों विक्रेताओं ग्राहकों सप्लायर्स और कर्मचारियों आदि सभी का पूरा सहयोग मिलता है तभी गोल्डी ग्रुप के उत्पादन कानपुर जैसे शहर से निकल कर अपनी पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल रहे हैं कंपनी के निर्देशक आकाश गोयनका ने बताया कि कंपनी शीघ्र ही अपनी नई इकाई मदन क्षमता को 4 गुना करने जा रही है आरू में गोल्डी उत्पादन ओं की और विस्तार मिलेगा वर्तमान मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी आचार वहीं की रेंज के साथ-साथ अब सास की पूरी रेंज की पैकिंग ने अभूतपूर्व परिवर्तन किया है उद्योग समूह जो कि आई एस ओ प्रतिमाह है कई बार केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है लाइट नंबर मिल गई है। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक अंकित तिवारी ने अपने बैंड पुरानी फिल्मी गीतों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ चार चांद लगाए साथ ही मुंबई से आए प्रख्यात नीलेश कदम द्वारा रेत से अनेकों पर सबका मन मोह लिया!